वाराणसी में होने वाले जी-20 कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन काफी सतर्क है व आने वाले मित्रदेशों के प्रतिनिधियों को हर प्रकार की सुख सुविधा प्राप्त हो व वाराणसी की खूबसूरती से रूबरू हो सके इसके लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी संदर्भ में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा ट्रेड फैसिलिटी सेंटर वाराणसी में विदेश मंत्रालय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस चन्नप्पा पुलिस उपायुक्त अपराध व मुख्यालय वरूणा जोन अमित कुमार, व विदेश मंत्रालय के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों को कार्यक्रम के बारे में ब्रीफ किया गया। साथ ही जी-20 कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, प्रोटोकॉल व अन्य व्यवस्थाओं संबंधी चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।