काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने तथा केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर 16 सितंबर 2019 को श्री संकट मोचन मंदिर स्थित हनुमान जी को स्वर्ण मुकुट अर्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (भारत सरकार) महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान धर्मसंघ से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गयी।
पत्रकार अरविंद सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दिन पत्रकारपुरम स्थित श्री हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी के समक्ष यह संकल्प लिया कि वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनते हैं और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो डेढ़ किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकट मोचन हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। श्री हनुमान जी की कृपा से संकल्प पूरा हुआ। बताते चलें कि स्वर्ण मुकुट निर्माण के दौरान कुशल कारीगरों की भक्ति भाव और उसे भव्य तथा अति मनोहर रूप देने में लगभग डेढ़ किलो स्वर्ण का उपयोग किया गया। निर्माण के बाद स्वर्ण मुकुट लगभग डेढ़ किलो का हो गया है।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (भारत सरकार) डॉ. महेंद्र नाथ पांडे की उपस्थिति में स्वर्ण मुकुट अर्पण किया गया। 29 जुलाई 2019 को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण मुकुट का अवलोकन करते हुए स्पर्श भी किया था। इसके लिए वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकारों का 5 सदस्यीय दल स्वर्ण मुकुट को लेकर दिल्ली गया था। पत्रकारों के दल को उन्होंने आश्वासन दिया था कि श्री संकट मोचन हनुमान जी को स्वर्ण को अर्पण के समय स्वयं या कोई प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रहेगा।
इस अवसर पर धर्मसंघ दुर्गाकुण्ड से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर तक जयश्रीराम के उदघोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो शाम लगभग 6:00 बजे संकट मोचन मंदिर पहुंची। इसके पश्चात प्रभु हनुमान जी को स्वर्ण मुकुट अर्पण किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने किया। आयोजन के साक्षी बने संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र, जिन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए पत्रकार श्री अरविंद को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक डॉ. अरविंद सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी भ्रमण के दौरान गत वर्ष 17 सितंबर 2018 को स्थित प्राथमिक पाठशाला में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था उसे याद कर मेरे मन में भी या भाव आया है कि हम भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कुछ सार्थक पहल करेंगे। हरिहरपुर, धौरहरा स्थित प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण की थी अब मैं इस प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर स्मार्ट क्लास पाठशाला बनाने की घोषणा करता हूं इस संबंध में वाराणसी के जिलाधिकारी से वार्ता हो चुकी है।
16 सितंबर को संकल्प सिद्धि होने पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसलिए हर वर्ष 16 सितंबर को 'काशी संकल्प सिद्धि दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।