सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के किसानों के साथ वीडीए सभागार में बैठक कर वार्ता की गयी। बैठक में उपस्थित किसानो को वार्ता के दौरान बताया गया बताया गया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए किसानो की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। साथ ही किसानो से अनुरोध किया किया की किसी प्रकार की अफवाह आप ध्यान न दें। किसानो से वार्ता का क्रम जारी रहेगा। अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा किसानों से कहा गया कि जिस प्रकार वी0डी0ए0 मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशों का पालन कर रहा है, आप सब को भी उक्त आदेश का अनुपालन करना है। वीडीए, सचिव द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि विभाग द्वारा उन्हीं जमीनों पर विकास कार्य कराया जायेगा, जिसका मुआवजा प्राधिकरण द्वारा दिया गया है। बैठक में उपस्थित किसानों से धरना प्रदर्शन बन्द करते हुए विकास कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गयी, इस पर किसानों द्वारा भी अपनी सहमति व्यक्त की गयी तथा किसानों की सुविधा हेतु प्राधिकरण द्वारा स्थापित साइट कार्यालय पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्याओं का निराकरण कराये जाने हेतु अवगत कराया गया।