MENU

वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा की टिफिन बैठक में विधायक डॉ. नीलकंठ ने कहा भारत का विश्व में बज रहा है डंका



 09/Jun/23

भारत विकास की ऊंचाइयों को छू रहा विश्व में बज रहा डंका

बड़े-बड़े विकास कार्य और निर्णय कार्यकर्ताओं के निर्णय का परिणाम है 

वाराणसी 8 जून। भारतीय जनता पार्टी महानगर के शहर दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा में गुरुवार को कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।
गुरुवार की देर शाम नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित डॉ.lनीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 सालों के विकास के बखानों को प्रत्येक कार्यकर्ता डायरी बनाकर नोट करे। उन्होंने कहा कि सन 2014 के पहले देश की 65 करोड़ लोगों के पास खाते ही नहीं थे, पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनधन खाता खुलवाने का क्रांतिकारी निर्णय लिया।  उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुद्रा लोन की चर्चा करते हुए कहा कि 14 करोड़ लोगों में 60% से अधिक माताओं और बहनों ने मुद्रा लोन का लाभ लिया, जिसमें से 50% समाज के निचले तबके के लोगों ने लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व यह मानता है कि रूस और यूक्रेन का विवाद केवल मोदी जी ही हल करा सकते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर विश्व के 200 से भी ज्यादा देशों में लोग योग करते हैं, जो आज पीएम मोदी के द्वारा ही संभव हो सका है।
 इस दौरान मुख्य रूप से दक्षिणी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, आत्मा विशेश्वर, साधना वेदांती, इंजीनियर अशोक यादव, हरि केसरी, नीरज जायसवाल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्षगण नलिन नयन मिश्र गोपाल जी गुप्ता एवं संदीप चौरसिया, योगेश सिंह बबलू, पार्षदगण नरसिंह दास, कनक लता मिश्रा, सुरेश चौरसिया, संजय केसरी, इंद्रेश सिंह, लकी भारद्वाज के साथ मीरा गुप्ता शशि केसरी पूर्व पार्षद श्रीनाथ जायसवाल, छोटेलाल जयसवाल बृजकिशोर आशु श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6113


सबरंग