MENU

बेहोश होकर पीड़िता गिरा कचहरी मुख्यालय में



 08/Jun/23

26 तारीख को फारूखाबाद निवासी रामकिशोर यादव का 22 वर्षीय पुत्र देवांश भेलूपुर थाना क्षेत्र से अचानक लापता हो गया है 26 से लेकर अभी तक देवांश के माता पिता थाना, चौकी और अधिकारी के चक्कर लगातार लगा रहे हैं। एक बार पीड़ित पुलिस आयुक्त वाराणसी को आवेदन  देने आए थे कचहरी आए हुए थे पुलिस आयुक्त मीटिंग में होने की वजह से ममता रानी ने उनका आवेदन पत्र लिया और उनको एसीपी भेलूपुर के पास जाने को कहा यह परिवार निकल कर जब बाहर जा रहा था कुछ मीडिया के लोगों से बातचीत करने लगे उसी दौरान रामकिशोर यादव बेहोश होकर गिर पड़े उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई और बीपी इतना ज्यादा बढ़ गया कि कचहरी के डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज करवाना पड़ा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2082


सबरंग