MENU

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने दिये दिशा निर्देश



 08/Jun/23

वाराणसी। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में रायफल क्लब में बैठक हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इसके संबंध में सभी आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक घाट पर सीनियर लेवल ऑफिसर को नोडल बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी घाटों की अधिकतम क्षमता का आकलन अवश्य कर लिया जाए। किस घाट पे कितने लोग प्रतिभाग करेंगे, इसकी लिस्टिंग अभी से कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रहे। किसी भी घाट पे गंदगी बिलकुल नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने होटल एसोसियेशन एवं व्यापार मंडल को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी के सहयोग से भव्यता के साथ योग दिवस मनाए जाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रतिभाग करने वाली सभी संस्थाओं से संख्या के बारे में जानकारी मांगी।योग विद्या ट्रस्ट,धनवंतरी ट्रस्ट एवं योग विद्यापीठ द्वारा बताया गया कि उनकी संस्थाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योग के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त संजय कुमार, एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी  एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3416


सबरंग