MENU

भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान : भिक्षा लेना व देना अपराध



 06/Jun/23

वाराणसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान / बालश्रम उन्मूलन अभियान/स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले व्यक्तियों / बालकों की पहचान, रेस्क्यू संरक्षण एवं पुनर्वास कार्य हेतु सम्बन्धित विभागों तथा एन०जी०ओ० के साथ 05 टीमों का गठन किया गया है जो शहर के कैंट रेलवे स्टेशन, दशाश्वमेध घाट, रामनगर, दुर्गाकुण्ड, संकट मोचन मानस मन्दिर, बनकटे हनुमान जी, रोडवेज बस स्टैण्ड, राजघाट, नमो घाट शहीद पार्क, काशी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जागरूकता प्रचार-प्रसार तथा लोगों को प्रोत्साहित किया गया कि भिक्षा लेना व देना अपराध है।

संकटमोचन मंदिर क्षेत्र में 02 भिक्षुक तथा 2 बच्चें,कैंट क्षेत्र से 2 भिक्षुक 13 वर्षीय बालक एवं 11 भिक्षुक दशाश्वमेध क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है। टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आज दिनांक 05-06-2023 को कुल 15 भिक्षुओं तथा 03 बच्चों को रेसक्यू किया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1531


सबरंग