MENU

पौधारोपण जिम्मेदारी, उनकी परवरिश भी बेहद जरूरी



 06/Jun/23

ऑक्सिजन हो रही है कम आओ पेड़ लगायें हम : डॉ. अशोक राय

वाराणसी। पौधे रोपना अहम जिम्मेदारी, और बच्चों की तरह उनकी परवरिश करना भी बेहद जरूरी। 50 और 100 पौधे भले न लगाएं, लेकिन एक पौधा अवश्य लगाएं, जीवनदायिनी प्रकृति को हरियाली का गहना पहनाएं। ऐसा करने की ठानिए, पर्यावरण मित्र बनिए और बनाइए। तभी इस धरा का भला और इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। यह बातें क्षेत्रीय संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अशोक राय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कही। डॉ. राय शनिवार को लक्ष्मी नर्सिंग स्कूल में पौधारोपण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने परिवार के छोटे या बड़े सदस्य के नाम से एक पौधा जरूर लगाएं। ऐसा करने से उन्हें यह याद रहेगा कि इस विशेष सदस्य का भी हर हाल में ध्यान रखना है। इसके लिए संकल्प लें। तभी पर्यावरण बचेगा और खिलखिलायेगा। वहीं, पौधारोपण करते हुए जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड की चेयरमैन श्रीमती रागिनी राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जन को जागरूक होना होगा। सामूहिक प्रयास से ही प्रकृति जब हरियाली का श्रृंगार करेगी तो वह छवि अनन्त आनन्द की अनुभूति देगी।

पेड़ मनुष्य के जीवन में जन्म से मृत्यु तक काम में आते हैं। इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। इस कार्यक्रम में अवधेश तिवारी, अजय पटेल, शशि कुमार, अजय यादव व प्रतीक श्रीवास्तव भी शामिल थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9332


सबरंग