रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशन पर दिनांक 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण भारतीय रेल में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे डीजल रेल इंजन कारखाना में पखवाड़ा का अनौपचारिक शुभारंभ प्रशासनिक भवन के स्वागत कक्ष में स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत शपथ ग्रहण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाया गया।
इसी क्रम में सम्पूर्ण डीरेका परिसर में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं श्रमदान किया गया। साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट से डीरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों एवं विद्यालयों द्वारा रैली निकाली गयी एवं श्रमदान किया गया।
इस पखवाड़ाव्यापी कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण भारतीय रेल के साथ डीरेका में भी शपथ ग्रहण एवं श्रमदान के अतिरिक्त कार्यशालाएं, प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, स्वास्थ्यपरक कार्यक्रम इत्यादि आयोजन किया जा रहा है।
डीरेका में आयोजित होगा विश्वकर्मा पूजनोत्सव
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डीजल रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक 17 सितंबर को किया गया है। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा अपने कर्मशालाओं एवं कार्यस्थलों की सफाई के साथ ही फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगी झण्डियों से सजाकर अपने इष्टदेव आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का भक्ति, निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया जायेगा।
डीरेका परिसर स्थित विभिन्न कार्यशालाओं एवं कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की स्थापना न कर उनकी जगह चित्रों की पूजा का निर्णय लिया गया है। डीरेकाकर्मियों द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्यावरण एवं गंगा की स्वच्छता के लिए ऐतिहासिक, प्रेरक एवं महत्वपूर्ण है।