विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प ने पार्वतीपुरी उद्यान में लगाये वृक्ष व पार्वतीपुरी कॉलोनी के निवासियों में बांटे तुलसी के पौधे। सूच्य है कि संकल्प संस्था विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है इसके अंतर्गत संस्था ने नवग्रह-नक्षत्र वाटिका की स्थापना की , हजारों की संख्या में कपड़े के झोलों का वितरण किया विभिन्न अवसरों पर तुलसी के पौधों का वितरण किया । पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि सिर्फ एक दिन पर्यावरण दिवस मनाने से पर्यावरण का संरक्षण नही होगा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पाँच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए , केवल वृक्ष लगाना ही हमारा उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण करना भी हमारा दायित्व होना चाहिए। तभी सही मायने में हम पर्यावरण दिवस मना सकेंगे।
इस अवसर पर संस्था के शिवम अग्रवाल, आलोक जैन,गीतिका जैन, अमित श्रीवास्तव, ओजश्वी मिश्रा, सुशांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।