MENU

विश्‍व पर्यावर दिवस : एनडीआरफ टीम ने वाराणसी में पर्यावरण जागरूकता रैली का किया आयोजन



 05/Jun/23

विश्‍व पर्यावर दिवस के अवसर पर आज दिनांक 04 जून 2023 को वाराणसी में पर्यावरण जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में एवं अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के देखरेख में बढ़ चढ़कर भाग लिया। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के जवानोंग्रीनपीस नेचर फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सदस्यों एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर लहुराबीर, आजाद पार्क से लेकर मैदागिन चौराहे तक पूरे जोश के साथ जागरूकता रैली में शामिल हुए। जागरूकता रैली के दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ वाराणसी के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि धरती पर जीवन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्यावरण संरक्षण वायु, जल और भूमि प्रदूषण को कम करता है। पर्यावरण संरक्षण सभी के सतत विकास के लिए एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु हम सभी को मिलकर काम करना होगा। प्रकृति में मौजूद संसाधनों का अंधाधुंध दोहन करने से बचना होगा तथा प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल से परहेज करना होगा। प्रदूषण से बचने के लिए हमें अत्यधिक पेड़ लगाने होंगे ताकि हम आने वाले पीढ़ी को एक स्वच्छ पर्यावरण दे सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1387


सबरंग