MENU

जैपुरिया बाबतपुर में 14 दिवसीय समर ट्रेनिंग कैम्प का समापन



 05/Jun/23

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में 14 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन 4 जून को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के तौर पर रेडियो सिटी वाराणसी के महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह रहे जिन्‍होंने गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 22 मई से 4 जून तक चलने वाले इस समर ट्रेनिंग कैम्प में नगर के 27 विद्यालयों के 125 बच्चों ने प्रतिभागन किया। इस कैम्प में तैराकी, ड्रम, पियानो व गिटार का प्रशिक्षण छात्र - छात्राओं को प्रदान किया गय जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और सीखा।

इस अवसर पर चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि जीवन में सफलता के लिए विभिन्न कलाओं को सीखना बहुत जरुरी है। विद्यालय के ग्रीष्मवकाश में बच्चों का इन उपयोगी कलाओं को सीखना बड़ा ही लाभकारी होगा। छुट्टियों का यह एक सदुपयोग है और बच्चों को हमेशा ही पढाई के अतिरिक्त मिल रहे समय का सही लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश कुमार सिंह ने कहा कि बदलते दौर में बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्व बढ़ गया है। अब पढ़ाई के साथ–साथ कौशल विकास पर भी समान रुप से ध्यान देना आवश्यक है। खेल व संगीत में सीखी गई सक्रियता व एक्रागता बच्चों की शिक्षा में भी बड़ी सहायता होती है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बचपन में सीखने की क्षमता अद्बभुत होती है। व्यक्ति जो कुछ बचपन में सीखता है वो जिंदगी भर काम आता है। जैपुरिया स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण सही समय पर प्रदान किया जाए।

इस कैम्प के आखिरी दिन बच्चो ने सीखी हुई कलाओं का प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गये। तैराकी,                             गिटार, पियानो, ड्रम में सूर्यांश सिंह, दक्ष्यानी सिंह, अर्श वर्मा, श्रृष्टि वर्मा, सान्वीप्रीत, अनुष्का पाण्डेय, कुमार आर्यन, अथर्व श्रीवास्तव, कुमार आरुष व अन्य प्रमुख विजेता रहे। इस गतिविधियों के अलावा बच्चों के लिए नृत्य, ऐरोबिक्स, कैरम, शतरंज, योग, जुम्बा, बोर्ड गेम, टेबल टेनिस, लाइफ स्किल मूवी के विशेष सत्र भी आयोजित किए गए।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और उनके अभिभावकों ने अपने अनुभव से अवगत कराया और भविष्य में ऐसे कैम्प लगातार आयोजित किये जाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर शिक्षक अर्चना द्विवेदी, डालिया बोस, कुमारी पुष्पा, अजित यादव, जालंधर निषाद, सुरेश निषाद, श्रुतिधर, ताहिर अली, जोसफ पागरे को बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस समर ट्रैनिंग कैम्प के समापन समारोह में अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व रिषभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6864


सबरंग