MENU

कोची के तर्ज़ पर वाराणसी के गंगा घाटों पर विद्युत संचालित नावों हेतु चार्जिंग स्टेशन का होगा निर्माण



 02/Jun/23

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(आईडबल्यूएआई) के अध्‍यक्ष संजय बंधोपाध्याय (आईएएस),  की अध्यक्षता में वाराणसी के मंडलायुक्त-वाराणसी कौशल राज शर्मा सहित  एसडीएम सदर जयदेव सीएस, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी (एसएलएओ) मीनाक्षी पांडेय समेत अन्य अधिकारिगण के साथ एक बैठक की हुई।

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष-आईडबल्यूएआई द्वारा वाराणसी में मल्टीमोडल टर्मिनल के कार्य हेतु भूमिअधिग्रहण की समीक्षा की गई। विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि हेतु आगामी 15-20 दिनों में नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। साथ ही यह निर्देशित किया गया की प्री-लिम्नरी नोटिफिकेशन के साथ ही इच्छुक लोगों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें साथ ही सरकारी भूमि का पुनः सर्वे करा कर विवरण संकलित करें। नई जेट्टी के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था को यह निर्देशित किया गया की जेट्टी निर्माण का कार्य तेज़ी से कराया जाए जिससे शीघ्र ही वाटर टैक्सी आदि का संचालन सुगमता से प्रारंभ किया जा सके तथा श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों को सुविधा हो सके।

मंडलायुक्त वाराणसी द्वारा एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभागों को यह निर्देशित किया गया शेष बची समस्त भूमि के अधिग्रहण का कार्य एक सुनियोजित कार्यायोजन के तहत किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा अधिग्रहण हेतु चिन्हित सीमांकन को समस्त संबंधित विभागों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया जाए।

अध्यक्ष आईडबल्यूएआई ने कहा कि कोची के तर्ज़ पर वाराणसी में भी चिन्हित गंगा घाटों पर विद्युत संचालित नावों हेतु चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हेतु प्रस्ताव पर कार्य किया जाए जिससे भविष्य में ई-वाटर टैक्सी की सुविधा ही प्रारंभ की जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3889


सबरंग