लखनऊ। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अफरोज आलम ने केंद्र सरकार द्वारा देशभर में किये गये उपलब्धियों को बतातें हुए कहा प्रधानमंत्री योजना के तहत 4 करोड़ आवास आवंटित किए गए। हर घर नल हर घर जल योजना के तहत 12 करोड़ घर में पानी का कनेक्शन दिया गया। देश भर में 11 करोड़ 72 लाख शौचालय का निर्माण हुआ। कोरोना के समय मे मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था की गई, मोदी सरकार ने 80 करोड़ जानता को मुफ्त राशन देने का कार्य किया। पूरे देश में हाईवे और सड़कों का जाल बिछाया गया। रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे को भव्य रुप देने का काम किया। मन की बात कार्यक्रम के जरिए यशस्वी प्रधानमंत्री का देश के जानता से सीधा संवाद। मदरसों में दीनी पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर और इंग्लिश पढ़ाई की भी जरूरत पर जोर दिया गया और मदरसों को आधुनिक करने के लिए इस्किम लाया गया ताकि मदरसों का आधुनिकरण हो सके यहां से भी बच्चे पढ़कर आईएएस और आईपीएस बने। ऐसे अनेकों योजनाएं देस हित मे लागू किया गया है। उजवाला योजना के तहत हर घर में गैस कनेक्शन देने का काम गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज। फिर भी विपक्ष पूछती है मोदी सरकार ने किया क्या है शर्म आनी चाहिए।