MENU

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल ने निकाली जागरूकता रैली : डॉ. अशोक कुमार राय



 01/Jun/23

विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस 31 मई को मनाया जाता हैl इस अवसर पर लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल, काजीसराय, हरहुआ, वाराणसी में जन जागरूकता रैली निकाली गयी I आम जन को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी जिसे लक्ष्मी नर्सिंग टैनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय एव यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री सुमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I  
 
रैली लक्ष्मी नर्सिंग टैनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल से प्रारम्भ होकर काजीसराय चौराहा, सतोमहुआ चौराहा होते हुए वापस आकर लक्ष्मी नर्सिंग टैनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल पर समाप्त हुई I रास्ते में रैली में शामिल विद्यार्थी, टीचिंग स्टाफ एव मैनेमेंट स्टाफ के लोग तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे थे एव राहगीरों को   पैम्फलेट देकर उनसे अपील कर रहे थे कि वे तम्बाकू का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करे एव अपने इष्ट मित्रो एव परिचितों को इस लत से दूर रहने की सलाह दे I

जन जागरूकता रैली के पश्चात् आयोजित संगोष्टी को सम्बोधित करते हुई लक्ष्मी नर्सिंग टैनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक  डा.अशोक कुमार राय ने कहा की विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि आम जनता को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया जा सके I

डॉ.अशोक कुमार राय ने कहा कि पान मसाला एव गुटका खाने से हमारे देश में लोग मुख के कैंसर से तेजी से प्रभावित हो रहे है I और यदि हम नहीं सम्भले तो आने वाले समय में यह बीमारी एक विकराल समस्या का रूप ले लेगी जो अत्यंत ही हानिकारक होगी I 

डॉ. अशोक कुमार राय ने बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 32 प्रतिशत लोग नशे के सेवन के कारण विभिन्न गंभीर रोगो से ग्रसित हो रहे है जो अत्यंत ही विस्फोटक स्थिति है I

रैली एव संगोष्टी में शामिल लोगो में राकेश कुमार (डिप्टी ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया), अजय पटेल, प्रतीक श्रीवास्तव, शशि कन्नौजिया, अवधेश तिवारी, प्रियंका पटेल, निशा वर्मा, ममता पटेल, कंचन यादव, सुषमा राजभर के साथ ही लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के स्टाफ एव सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2647


सबरंग