MENU

अब फ्लड लाइट से जगमगायेगा उत्तर रेलवे का चारबाग स्टेडियम, दूधिया रौशनी में खेले जा सकेंगे मैच



 30/May/23

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम में अब फ्लड लाइट की दूधिया रौशनी में रात्रिकालीन मैचों और टूर्नामेंटों को आयोजित किया जा सकेगा। इस जगमगाती फ्लड लाइट का लोकार्पण उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली से आये मुख्य अतिथि, प्रमुख मुख्य अभियंता एवं अध्यक्ष, उत्तर रेलवे खेलकूद संघ, नई दिल्ली, सतीश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक, महिला कल्याण संगठन, उत्तर रेलवे, लखनऊ की अध्यक्षा, श्रीमती नीतू सपरा व अन्य अधिकारियों द्वारा स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया गया। रु० 1.07 करोड़ की लागत से इन फ्लड लाइटों को लगाने का कार्य गया है। रेलवे स्टेडियमों का आधुनिकीकरण करने की दिशा में तत्पर रहते हुए कार्य को संपन्न किया गया है। इससे रेलवे के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी तथा खेलकूद की गतिविधियों का नवीनीकरण करते हुए अब स्टेडियम में रात्रिकाल में भी  मैचों  और टूर्नामेंटों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा। इस व्यवस्था के तहत  स्टेडियम में कुल चार फ्लड लाइट के पोल लगाए गए हैं तथा प्रत्येक फ्लड लाइट की ऊंचाई करीब 115 फीट है। इन चारों खम्भों पर कुल 180 लाइटों को लगाया गया हैI लोकार्पण के इस सुअवसर पर जगमगाती रौशनी में फुटबॉल के एक रात्रिकालीन मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया, जोकि मुख्यालय एवं डी.आर.एम. इलेवेन के मध्य खेला गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा, मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधकों, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं मंडलीय खेलकूद अधिकारी, के.के. रोरा सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन,उत्तर रेलवे, लखनऊ के पदाधिकारी, मंडलीय  खिलाड़ी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

           


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7129


सबरंग