MENU

जीएसटी सर्वे के नाम पर हो रहा व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न



 30/May/23

युवा काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल की बैठक सिगरा पर वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा काशी बिस्कुट के अध्यक्ष जय निहलानी ने की तथा संचालन युवा काशी बिस्कुट के महामंत्री मनीष गुप्ता ने किया। जिसमें काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे। इस अवसर पर व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे का पुरजोर रूप से विरोध किया और कहा कि जीएसटी सर्वे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर सरकार इस पर रोक नहीं लगाई तो व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ेगा जीएसटी कलेक्शन पहले से ही सरकार के अनुमानित कलेक्शन से दोगुना हो रहा है फिर भी सरकार को चैन नहीं है जीएसटी सर्वे के नाम पर केवल व्यापारियों का उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है इसलिए सरकार से अनुरोध है जीएसटी सर्वे पर जल्द से जल्द रोक  लगावे इस अवसर पर कुछ नए पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से नियुक्ति हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से अंबे सिंह को संयुक्त महामंत्री का पद, आशीष गुप्ता को उपाध्यक्ष संगठन, विवेक जी को संगठन मंत्री, श्याम मुरारी को मंत्री, एवं नए पदाधिकारी के रूप में जय गोगिया को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद हुए जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जायसवाल, युवा वाराणसी अध्यक्ष संजय गुप्ता, मीडिया अध्यक्ष दीप्ति मान देव गुप्ता, विकास गुप्ता, जितेन चौधरी, सत्येंद्र जी, देवनारायण, राजू जी, दिलीप जी, अरविंद जायसवाल, विकास जी, रामकुमार यादव, आशीष गुप्ता,  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी शाहिद कुरेशी इत्यादि लोग उपस्थित हुए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8572


सबरंग