MENU

जेष्ठ माह के आखिरी चौथे बड़े मंगलवार को मनसापूरण हनुमान जी के भव्य श्रृंगार के बाद हुआ भंडारे का आयोजन



 30/May/23

वाराणसी। जेष्ठ माह के चौथे एवं अंतिम बड़े मंगलवार 30 मई को श्री हनुमान सेना के आवाहन पर पार्क में टहलने वाले सभी भक्तों के सहयोग से श्री हनुमान सेना के संरक्षक विजय कपूर जी, श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह जी, सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, एवं श्री हनुमान सेना के मंत्री सुमित सर्राफ के नेतृत्व में मैदागिन के भारतेंदु पार्क में स्थित मनसापूरण हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। सेवईत आनंद कुमार ने मनसापूरन हनुमान जी का सिंदूर लेपन के बाद सुगंधित फूलों और माला से श्रृंगार किया तथा मंदिर परिसर को फूल मालाओं के साथ भव्य रुप से सुसज्जित किया। प्रातः 7:30 बजे प्रत्येक मंगलवार की भ्राति श्री हनुमान सेना के सदस्यो एवं पार्क में टहलने वाले सैकड़ों भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का भव्य रुप से पाठ किया गया। श्री हनुमान सेना के भक्तों द्वारा प्रत्येक मंगलवार को चलाए जा रहे भंडारे के रूप में भक्तों के बीच सूजी का हलवा, चना, और पूड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया।

बड़े मंगलवार के भंडारे के आयोजन में श्रद्धालु महिलाओं सहित हजारों भक्तजन उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7003


सबरंग