आर एस वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और जमकर ध्माल मचाया। बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रिंसिपल ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे–मुन्ने बच्चों के गायन से हुआ। इसके पश्चात बच्चों ने आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ताइक्वांडो की विविध विधाओं का प्रस्तुतीकरण था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उच्चवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । समर कैंप में बच्चों ने अलग-अलग एक्टिविटीज में लिया जैसे हॉर्स राइडिंग, राइफल शूटिंग, ताइक्वाडों, आर्चरी, एडवेंचर कैंप, पॉटरी, क्ले मॉडलिंग,टेराकोटा, फेस पेंटिंग आदि। छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ इन सभी एक्टिविटीज में भाग लिया और इन्हें सीखा तथा इनका आनंद लिया। बच्चों ने इस दिनों अपने समय का पूरा उपयोग किया और खेलकूद के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलमेंट, नॉन फायर कुकिंग, पपेट शो, स्टोरी टेलिंग और नृत्य संगीत का भी प्रशिक्षण लिया। इन सभी आयोजनों के लिए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन का बचपन उन्हें लौटाने के लिए धन्यवाद दिया।