सनबीम भगवानपुर के बैच 2016-17 की छात्रा रही गरिमा अपने समय वाणिज्य विभाग की डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं
UPSC 2nd Topper Garima Lohia is Sunbeam Bhagwanpur 2016-17 batch student
सनबीम भगवानपुर की छात्रा गरिमा लोहिया ने सिविल सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया!
सनबीम भगवानपुर के बैच 2016-17 की छात्रा रही गरिमा अपने समय वाणिज्य विभाग की डिस्ट्रिक्ट टॉपर रह चुकी हैं!
अपने स्कूली दिनों के समय से ही उत्कर्ष प्रतिभा की धनी रही गरिमा से बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर पत्रकार वार्ता में जब पूछा गया था "बड़ी होकर क्या बनना चाहतीं हैं?" - उसने अत्यंत सरल अंदाज में जवाब दिया था "आईएएस"!
मुख्य रूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वालीगरिमा। सनबीम भगवानपुर के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की है।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि कॉमर्स के विषयों के प्रति गरिमा की रुचि इतनी ज्यादा रही कि आईएएस बनते बनते वो चार्टर्ड अकाउंटेंसी का भी कोर्स पूरा कर चुकी हैं एवं अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा अपेक्षित है।
यूपीएससी के फाइनल एग्जाम में भी गरिमा ने कॉमर्स एवं अकाउंटेंसी विषयों का ही चयन किया था जो कि एक असामान्य विकल्प माना जाता है आईएएस जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए।
अपने इंटरव्यू में गरिमा ने नारी सशक्तिकरण के मुद्दे पर काफी खुलकर विचार रखा जिसकी इंटरव्यू बोर्ड के द्वारा सराहना की गई।
गरिमा की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय परिवार व सनबीम समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक एवं भारती मधोक के साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उसे बहुत बहुत बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
UPSC 2nd Topper Garima Lohia is Sunbeam Bhagwanpur 2016-17 batch student