वात्सल्य सोसायटी द्वारा आयोजित मिस एण्ड मिसेज बनारस प्रतियोगिता एवं 6वां मास्टर एण्ड मिस लिटिल स्टार ऑफ बनारस प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिसन शनिवार 20 मई को महमूरगंज स्थित होटल जिनिया में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मास्टर एण्ड मिस लिटिल स्टार ऑफ बनारस प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ, जिसमें 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के 20 प्रतिभागियों ने रंग बिरंगे आकर्षक वस्त्रों में रैम्प वॉक किया एवं टेलेन्ट राउण्ड में फिल्मी गीतों पर डान्स कर उपस्थित निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के इस प्रथम ऑडिशन में कुल 8 बच्चों का चयन किया गया।
इसी क्रम में आज ही 9वां मिस एण्ड मिसेज बनारस प्रतियोगिता 2023 का प्रथम ऑडिशन हुआ जिसमें मिसेज में 35 प्रतिभागी एवं मिस में 12 प्रतिभागी शामिल हुए।
ऑडिशन के प्रथम राउण्ड में प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधानों पर रैम्प वॉक किया। द्वितीय राउण्ड में निर्णायकों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर प्रतिभागियों ने दिया एवं तृतीय राउण्ड टेलेन्ट राउण्ड में मिस एण्ड मिसेज बनारस की प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य किया। आज के इस ऑडिशन में 18 मिसेज एवं 10 मिस का चयन किया गया।
ऑडिशन के मुख्य अतिथि पॉपुलर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ए.के. कौशिक एवं डॉ. किरन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
ऑडिशन में निर्णायकों में मुख्य रूप से वन्दना सिंह (विनर मिसेज इण्डिया 2022), डॉ. आकांक्षा त्रिवेदी (विनर मिसेज इण्डिया इण्टरनेशनल 2022), सपना सिंह राजपूत (विनर मिसेज बनारस 2021), पूनम कुमारी, आर्यादिया मिश्रा, संजू सिंह, पूजा सिंह, काजल चौधरी, अंकिता कुमारी, साक्षी पाण्डेय, पलक जायसवाल, मनिमा सिंह, वैशाली, वन्दना दूबे आदि उपस्थित रहीं ।
फैशन शो के आयोजक मिलन ने बताया कि प्रतियोगिता का द्वितीय एवं फाइनल ऑडिशन 30 जुलाई 2023 को एव मेगा फाइनल 28 अक्टूबर 2023 को सिगरा स्थित एक होटल में सम्पन्न होगा।