MENU

जैपुरिया बाबतपुर  में 14 दिवसीय समर कैंप ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में बच्‍चे सीखेंगे अनेक गुण



 20/May/23

हर वर्ष की तरह इस बार भी सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में 14 दिन का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में तैराकी, गिटार, ड्रम एवं पियानो का प्रशिक्षण बच्चों को दी जाएंगी।

आयोजन की जानकारी देते हुए चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने बताया कि इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य तैराकी व संगीत के विषय की बारीकियों को छात्र-छात्राओं को समझाना व सिखाना है। इस शिविर में वाराणसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चें सम्मिलित हो सकते है। यह शिविर बच्चों के लिए 22 मई से 4 जुन तक संचालित रहेगा। इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में ड्रम, पियानो, गिटार की विशेष कक्षाएं आयोजित होंगी व तैराकी सीखने के लिए बड़े व छोटे बच्चों के लिए अलग–अलग पूल की व्यवस्था की गई है। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं को बस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3944


सबरंग