MENU

आर एस वर्ल्ड स्कूल में आठ दिवसीय समर कैंप का होगा भव्य आयोजन



 20/May/23

आर एस वर्ल्ड स्कूल में रंगारंग समर कैंप का आयोजन आगामी 22-5-23 से 28-5-23 तक होने जा रहा है। इस समर कैंप का मुख्य प्रयोजन छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रकार की स्किल्स को विकसित करना है। इस समर कैंप मैं छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के खेलों के अतिरिक्त घुड़सवारी, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, ताइक्वांडी, चैस, कैरम, क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कोडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न प्रकार की एक्टिविटीज जैसे- पपेट शो स्टोरी टेलिंग, नान फायर कुकिंग, आरिगेमी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्प्लैश पूल, मीडिया जर्नलिज्म, टेराकोटा, वर्ली आर्ट, क्ले मॉडलिंग, पाटरी ग्लास जेन्टेंगल आर्ट मंडला आर्ट, एक पेंटिंग, फेस पेंटिंग, लीफ स्केवेंजर टीशर्ट पेंटिंग, फिंगर पपेट, एडवंचर कैप, मैजिक ट्रिक्स आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे डांस, झमा, गायन आदि शामिल हैं, अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है। विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह समर कैंप विद्यालय के छात्र के अतिरिक्त बाहर के बच्चों के लिए भी है। बाहरी स्कूलों के बच्चे भी इस कैंप में भाग ले सकते हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9821


सबरंग