MENU

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सभी दुकानें आवंटित, शीघ्र ही दुकाने खुल जायेंगी



 19/May/23

वाराणसी। मुख्य कार्यपालक, अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में निर्मित 41 छोटी दुकानों जिनका क्षेत्रफल लगभग 12.00 वर्ग०मी० है, में कुल 76 लोगों को दुकानें 27 सितंबर, 2022 को आवंटित की गयी है। इनमें से 75 व्यक्ति ऐसे है जिनके द्वारा मंदिर पुर्ननिर्माण के पूर्व किरायेदार के रूप में छोटी दुकाने इस परिक्षेत्र में किराये पर लेकर संचालित किया जाता था। परिषद् के द्वारा इन्हें दुकान हटाने के लिए होनोरारिण मुआवजा भी दिया गया है। दिर के पुर्ननिर्माण के उपरांत परिषद् द्वारा यह तय किया गया कि सम्बन्धित किरायेदार दुकानदार दुर्बल आय वर्ग के है, इसलिये इन्हीं लोगों को लगभग रू० एक लाख प्रति वर्ग मी० की छुट प्रदान करते हुए, एक परिवार से एक व्यक्ति की नीति के तहत दुकान आवंटित किया जाये ताकि इनके जीविकोपार्जन में मदद हो सके।

इसी परिप्रेक्ष्य में परियोजना परिक्षेत्र से प्रभावित इच्छुक किरायेदार दुकानदारों से कई क्रम में वार्ता की गयी, जिसमें बैंक से लोन दिलवाने में उनकी मदद करने पर सहमति के उपरांत 27 सितम्बर, 2022 को लॉटरी की प्रक्रिया के माध्यम से दुकाने आवंटित की गयी। लॉटरी के उपरांत लीज डीड के डाक्युमेन्टेसन की प्रक्रिया में भी आवंटियो के साथ कई बार वार्ता की गयी। सहमति के आधार पर लीज डीड में भी परिवर्तन करते हुए आयुक्त महोदय से अनुमोदन प्राप्त किया गया।उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों व आवंटियो के मध्य परिषद् द्वारा मंदिर परिक्षेत्र में कई बार बैठक भी करायी गयी। जिसके क्रम में अब तक कुल 12 आवंटियों द्वारा लीज एग्रीमेन्ट पूर्ण कराकर कुल 08 दुकानें क्रियाशील की जा चुकी है। शेष आवंटियों द्वारा लीज एग्रीमेन्ट की कार्यवाही करायी जा रही है। वर्तमान में सभी दुकानें आवंटित हो चुकी है। परिषद् की ओर से कोई भी कार्यवाही शेष नहीं है। आवंटी लोन कराकर लीज एग्रीमेन्ट करा रहे है। शीघ्र ही सभी दुकाने खुल जायेंगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1171


सबरंग