MENU

विद्यालय से अर्जित ज्ञान विद्यार्थियों के लिए स्थायी कलेवा - बाबा प्रकाशध्यानानन्द



 18/May/23

स्‍वामी हरसेवानन्‍द स्‍कूल के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि विद्यालय से अर्जित ज्ञान विद्यार्थियों के लिए स्थायी कलेवा होता है, जो सदैव ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यही किशोरावस्था संक्रमण की अवस्था होती है। विद्यार्थी जीवन का यही टर्निंग प्वॉइंट होता है। विद्यालय द्वारा अर्जित सद्गुण व अच्छी आदतों से ये अपना जीवन जाज्वल्यमान कर सकते हैं।

मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का। इस समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की ओर से चमक बिखेरने वाले दीप्तिमान विद्यार्थियों का प्रबन्ध समिति की ओर से अंगवस्त्रम्, पुष्पाहार, स्मृति चिह्न व अन्य उपहार देकर विधिवत सम्मान किया गया। कक्षा दसवी में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त करने वाले मलिका मौर्या 94.6% वंशिका रस्तोगी 93%, मानवेन्द्र यादव 91%, कृपांशु यादव 90.6%, आर्यन यादव व आंचल 90% तथा बारहवीं में हर्षिका जायसवाल 96%, आशुतोष यादव 91% हर्षित 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किया।

स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डॉ. एके चौबे व धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले. एमएस यादव (रि) ने तथा संचालन मिर्जा विलायत बख्त ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1588


सबरंग