MENU

अग्रसेन कन्‍या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लिया तरबूज फल का आनंद



 17/May/23

संकल्प संस्था द्वारा तरबूज खाओ कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक की सहभागिता

श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन में अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में बुधवार को तरबूज खाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की और मौसमी फल तरबूज का आनंद लिया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कालेज की प्रधानाचार्य संगीता बनर्जी ने कहा कि हमारे जीवन एवं स्वास्थ्य में मौसमी फल का विशेष महत्व। जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद होता है। संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने मौसमी फल के सेवन की महत्ता को बताते हुए कहा कि  प्रकृति ने मौसम के अनुरूप हमें फलों एवं सब्जियों के रूप में उपहार दिया है। जो हमारे स्वास्थ्य को लाभान्वित करते हैं। आज बाजार में अलग-अलग मौसम के फल हर मौसम हर समय उपलब्ध है। फिर भी हमें मौसमी फलों का ही सेवन करना चाहिए। जो हमारे स्वास्थ्य को लाभान्वित करते है। श्रीमती गीता जैन ने कहा कि आज बच्चे फलों और सब्जियों से दूरी बनाते हुए जंक फूड का स्वाद ले रहे हैंजो स्वाद तो देता है लेकिन हमारे शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है। इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में लाभप्रद मौसमी फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से  संतोष अग्रवाल, "कर्णघंटा" (प्रधानमंत्री, श्री काशी अग्रवाल समाज), संकल्प संस्था के लव जी अग्रवाल, शिवम अग्रवाल "गणेश", प्रगति अग्रवाल, सुशांत श्रीवास्तव एवं  प्रतिमा श्रीवास्तवप्रणय गुजराती, प्रशांत, दीपेश, हेमा, प्रिया पासवान, पुष्पा कुमारी, सुचित्रा पांडेय, सोमलता, सुनेहा कुमारी सहित कॉलेज की शिक्षिकाएं एवं सहयोगी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1546


सबरंग