MENU

हरसेवानन्द स्‍कूल ने किया टॉपरों का सम्मान



 17/May/23

सीबीएसई द्वारा गत दिनों घोषित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा परिणाम ने जहाँ छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार किया। वहीं स्‍कूल में जमकर खुशियां मनाई गई तथा मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया गया। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्‍कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के छात्र स्वप्निल त्रिपाठी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके 12वीं कक्षा में टॉप किया। 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्मृति यादव दूसरे स्थान पर रहीं तथा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संजीव मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में संचिता सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। आशुतोष तिवारी ने 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा प्रियांशु उपाध्याय ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। दशवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र किरन कुमारी, प्रियांशु उपाध्याय, प्रशान्त गुप्ता, देवांश प्रताप, दृष्टि ज्योति, प्रियांशु कुमार, शिवानी उपाध्याय, अर्जुन सिंह, श्रेया सिंह एवं निलाक्षी प्रमुख रहे। उक्त प्रतिभावान छात्रों को विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने सम्मानित किया।

सभी छात्र ग्रामीण इलाके के मध्यम वर्ग के बेटे हैं जो अल्प सुविधाओं में ही अपनी क्षमता और लगन से न सिर्पहृ अपने नीति जनपद का सम्मान बढ़ाया है बल्कि विद्यालय की गरिमा को भी बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस अवसर पर बताया कि संतमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वा घाट द्वारा संचालित इस विद्यालय का उद्देश्य ही है कि गांवों के उन प्रतिभावओं के अल्प शुल्क में उत्कृष्टतम शिक्षा उपलब्ध कराकर उनमें अन्त र्निहित क्षमताओं का पूरा विकास करना है।

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि निरन्तर तीव्र गति से बहने वाली नदियां चट्टानों को भी तोड़ डालती हैं। इससे प्रेरणा लेकर निरन्तर अभ्यास, स्वाध्याय एवं विनम्र हो सिखने के प्रति निरन्तर उद्यत रहना भी सफलता का द्वार खोलता है। कार्यक्रम में सुनिल तिवारी, डा.भाष,  रमेश पाठक, सुबास यादव, दिनेश प्रसाद, अशोक यादव, मनोज यादव सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9192


सबरंग