क्लाउन टाइम्स की टीम ने वाराणसी के जाने माने इन्श्योरेंस एजेन्ट अभिलेश वर्मा से की खास बातचीत और जाना कि किस तरह के प्लान उनके पास है।
अभिलेश वर्मा ने बताया कि वे स्टार हेल्थ, एल आई सी, मैक्स व निवा बुपा जैसी इन्श्योरेंस कंपनियों के साथ जुड़कर अपने कस्टमर की जरूरत के अनुसार उन्हें प्लान की हर बारीकियों को समझाकर उन्हें एडवाइस देने व प्लान सेल करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पहले हेल्थ इन्श्योरेंस कराना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा है। इसके बाद उसे टर्म इन्श्योरेंस लेना चाहिए और अपनी बचत के अनुसार निश्चित ही SIP प्लान लेना चाहिए। ये तीन तरह के प्लान लेने के बाद इन्सान की ज़िंदगी पूरी तरह से सिक्योर हो जाती है और वो चैन से रह सकता है।
उन्होंने कई तरह के प्लान की चर्चा की जैसे, हॉस्पिटल ओपीडी प्लान, क्रिटिकल इलनेस प्लान, बच्चों के लिए मैक्स इन्श्योरेंस के प्लान, महिलाओं के लिए अन्य बीमारियों के साथ प्रेगनेंसी केअर की सुविधा इत्यादि। उन्होंने कहा कि उनका ऑफिस वर्मा इन्श्योरेंस सुन्दरपुर-नेवादा रोड पर अँगीठी रेस्टॉरेन्ट के पास में स्थित है। जहाँ वे हर किसी की जरूरत के अनुसार प्लान बताते व सेल करते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई व्यक्ति 2000 रु की SIP करता है तो वो 25 वर्ष में लगभग 6 लाख रु इन्वेस्ट करता है, जिसकी मैच्योरिटी वैल्यू लगभग 60 लाख रु होती है। इसलिए SIP के माध्यम से बचत करना बहुत ही जरूरी एवं महत्वपूर्ण है। इस तरह से छोटी छोटी बचत को एक बड़ी धनराशि में कन्वर्ट किया जा सकता है जिससे हम अपने और अपने परिवार की खुशियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं।