MENU

जैपुरिया बाबतपुर में पैराडाइज समर कैम्प का भव्य शुभारम्भ



 16/May/23

: दिवसीय सत्र का पहला दिन रहा रोमांचक  व साहसिक  गतिविधियों से भरपूर

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस द्वारा आयोजित छ: दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ विद्यालय के पदाधिकारियों एवं बच्चों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस समर कैम्प में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 522 बच्च ने भाग ले रहे है। 16 मई से शुरु होकर 21 मई तक चलने वाले इस: दिवसीय कैम्प में बच्चो को आयु वर्ग के अनुसार तीन समह में बांटा गया है। इस समर कैम्प का मुख्य आकर्षण जिप लाईन, रोप वॉक, वॉल रैपलिंग, र्मा ब्रिज इत्यादि प्रमुख साहसिक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। शिविर का प्रारम्भ सामूहिक प्रार्थना,भजन एवं शानदार नृत्य से किया गया।

चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि समर कैम्प बच्चों को जहां एक ओर गर्मी की बहुप्रतिक्षित छुट्टियों के आन्नद से भर देता है वही उन्हे खेल सेल में बहुत सारी गतिविधियों सीखने का भी अवसर मिलता है। समर कैम्प के पहले दिन ग्रुप ए के नन्हे बच्चों ने रंगो के साथ पेटिंग, क्ले माडलिंग, वेस्टर्न डांस, एरोबिक्स, नॉन फायर कुकिंग  मॉडलिंग आदि गतिविधियों में भाग लिया। इस ग्रुप में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चे शामिल रहे। ग्रुप बी और ग्रुप सी में कक्षा 3 से 9 तक बच्चों ने घुडसवारी, स्वीमिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्केटिंग, म्यूजिकल थियेटर, गीतसंगीत , ताईक्वांडो इत्यादि जैसे अनेक साहसिक गतिविधियों में विशेष रुप से उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8511


सबरंग