चन्दौली। International Nurses Day History & Significance: विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है।
वहीं चन्दौली नेशनल हाइवे के झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० के०सी० सिंह (मेडिकल सुपरिटेंडेंट एम०सी०एच० विंग जिला अस्पताल चन्दौल) एवं एस० के० तिवारी ( प्रो० सर्जरी विभाग, आई०एम०एस०, बी०एच०यू०).,प्रिंसिपल प्रो० जेनेट जे०, वाईस प्रिंसिपल डॉ० खुशबू यादव एवं प्रबंधक डॉ० धनंजय सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डॉ० के०सी० सिंह ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में फ्लोरेंस नाईटिंगेल के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे विश्व 12 मई को "नर्सिंग दिवस" के रूप में मनाया जाता है। डॉ० एस० के० तिवारी ने कहा कि नर्स का कार्य देश की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि चिकित्सक पूरा इनके भरोसे रहते हैं, नर्सों का योगदान इलाज में सबसे ज्यादा है जहाँ फिजिशियन के अनुसार नर्से दवायें और देखभाल करती हैं।
प्रबंधक डॉ० धनंजय सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 18 नवम्बर को मिशन निरामया का शुभारंभ करनें के बाद प्रदेश में नर्सिंग के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। प्रदेश में नर्सिंग के लिये अब केवल एक यूनिवर्सिटी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश से लेकर परीक्षा तक के कार्य बहुत ही समयानुसार सम्पन्न कराये जा रहे हैं, जिससे छात्र व छात्राओं को बहुत ही सहूलियत हो गया है।
इस अवसर पर डॉ० जेनेट जे०, वाइस प्रिंसिपल डॉ० खुशबू यादव, वर्तिका सिंह, सूर्यकान्त तिवारी, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, वन्दना पाठक, प्रियंका दुबे, विशाल दुबे, अर्चना राज, गुंजन तिवारी, रीता पाल, पल्लवी यादव, अभिषेक पाण्डेय, विकास यादव, आकाश शर्मा, मोहित तिवारी, योगेन्द्र मोर्या इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिया सिंह व काजल श्रीवास्तव ने किया।