MENU

जीवनदीप पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत



 12/May/23

वाराणसी। बडालालपुर स्थित जीवनदीप पब्लिक स्कूल  के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग तथा कला वर्ग में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की। वहीं 10वी का परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। कक्षा 12 में वाणिज्य वर्ग में साक्षी यादव 96. 4 प्रतिशत अंक, विज्ञान वर्ग के फनींद्र पांडेय 92.6 अंक तथा कला वर्ग में अनुष्का सिंह 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में गौरी सिंह 95.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, कशिश यादव 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान तथा अलीशा रहमान 93. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 12 में मुस्कान कुमारी 94 प्रतिशत अंक, देवांश सिंह 94 प्रतिशत अंक, जान्हवी कुशवाहा 91,4 प्रतिशत अंक, अर्पिता यादव 90 प्रतिशत अंक, तथा 10 में अंशिका यादव 92.2 प्रतिशत अंक, विभूति नारायण 92. 2 प्रतिशत अंक, शिवम सिंह 92,. 2 प्रतिशत अंक, कामाक्षी वर्मा 92 प्रतिशत अंक, श्रेया वर्मा 91. 8 प्रतिशत अंक, उत्कर्ष रघुवँशी 91प्रतिशत अंक, कृष्‍णा गुंजन 90.8 प्रतिशत अंक, प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ० ममता सिंह ने छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जबकि संस्थाध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार सिंह व डॉ0 अंशु सिंह तथा निदेशक डॉ0 जे0 एन0 सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों को बधाई देते हुए उनके अथक परिश्रम का परिणाम बताया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9900


सबरंग