MENU

अच्छे रिजल्ट पर हरसेवानन्द स्कूल में विद्यार्थियों के खिले चेहरे



 12/May/23

विज्ञान संवर्ग में स्वप्निल त्रिपाठी तो वाणिज्य में स्मृति यादव ने पाया सर्वोच्च अंक!

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। जिसमें हरसेवानन्‍द विद्यालय के कक्षा 12 की छात्र स्वप्निल त्रिपाठी ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में विज्ञान वर्ग का नाम बढ़ाया। यहीं कक्षा 10 में तन्मय चौबे ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशुतोष तिवानी द्वितीय स्थान व प्रियांशु उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे।

प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने उच्‍चतम अंक हासिल करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी गिरनार अध्ययन मेहनत एवं लगन का परिणाम है परीक्षा परिणाम पर कक्षा में निरन्तर उपस्थिति जैसा कारक महत्वपूर्ण ढंग से उभर कर आया है। इसलिए विद्यार्थियों को स्वाध्यायन के अलावा विद्यालय की कक्षाओं में निरन्तर उपस्थित होना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि ये अपने इस सफलता से अतिउत्साह न दिखाकर आगे भी निरन्तर सफलता का मार्ग चुने उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह, एके सिंह सुबास सिंह सुबास यादव, रमेश पाठक, दिनेश कुमार, पी.के. श्रीवास्तव, शानू श्रीवास्तव, लक्षमण सिंह, योगेश राय, दीपक पाण्डेय, जुगनू प्रसाद सुनिल तिवारी, मनिष भाटिया, अशोक यादव एम.डे, मनोहर लाल, मनोज यादव, योगेन्द्र सिंह, पूजा सिंह, पूजा शेर सिंह, सुनिल मिश्रा, इत्यादि शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा अपने अथक परिश्रम से भावी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2903


सबरंग