CBSE - हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सीबीएसई के हाईस्कूल व इण्टर का रिजल्ट आर्यन इण्टरनेशनल विद्यालय में अभूतपूर्व रहा। विद्यालय के पत्र नमन अज्ञान में 98% अंक प्राप्त कर आर्यन विद्यालय में वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। नमन ने बिजनस स्टडी में 100 अंक तथा प्राप्त किए। आयुष जवान ने 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान जनी में 99 अंक प्राप्त किए तथा 98 अंक अकाउंट में प्राप्त किए। श्रेया बरनवाल 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही श्रेया ने इकोनॉमिक्स का परीक्षा में 99 अंक तथा 98 अंक बिजनस स्टडी में प्राप्त किए। वंतिका भारुका ने अकाउंट में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 956 के ऊपर 15% छात्र-छात्रा रहे तथा 90% के ऊपर 38% छात्र- रहे।
विज्ञान वर्ग में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रियांशु कुमार ने 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला विषय में प्रियांशु को 100 अंक मिले। प्रकाश सिंह चंदेल ने 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अनिमेष सिंह यादव 94.2% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। विज्ञान वर्ग में 18% बच्चे 90% के ऊपर रहे।
कला वर्ग (ह्यूमेनिटीज) में आरना दंडन से 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरना से इतिहास में 100 अंक तथा राजनीति शास्त्र में 99 अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में 48% विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के चेयरमेन विनीत चोपड़ा और डायरेक्टर सुबीना चोपड़ा ने विद्यार्थियों को शुभकामना देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
वहीं दसवीं की बात करें तो आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा मन्नत आनन्द ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मन्नत को अंग्रेजी विषय में 100 अंक मिले। अंग्रेजी विषय में तीन बच्चों ने 100 अंक प्राप्त किए दो बच्चों ने संस्कृत विषय में AI में 9 बच्चों ने तथा अकांउट में 3 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 18% बच्चों का परीक्षा परिणाम 95% से ऊपर रहा तथा 30% बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा और श्रीमती सुबीना चोपड़ा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।