सी.बी.एस.ई ने आज 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परीणाम घोषित किया। हमेशा की तरह इस बार भी लिटिल फ्लावर हाउस के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर के विद्यालय का नाम रोशन किया।
परीक्षा का परिणाम निम्न प्रकार से रहा
लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता वाराणसी
कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम
प्रथम-रोशनी राय एवं आरव कुमार यादव 96.8 प्रतिशत
द्वितीय-अर्क सिंह 96.2 प्रतिशत
तृतीय-सृजन मौर्या 96 प्रतिशत
विषय वार 90 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या
विषय संख्या
अंग्रजी 60
भौतिक विज्ञान 37
रसायन विज्ञान 19
जीवविज्ञान 09
गणित 18
अर्थशास्त्र 03
व्यवसायिक अध्ययन 06
इतिहास 07
श्राजनीतिक विज्ञान 05
मनोविज्ञान 03
गायन 114
वदन 04
शारीरिक विज्ञान 09
कम्प्यूटर 03
हिन्दी 01
कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम
प्रथम - आन्या सिंह 97 प्रतिशत
द्वितीय - श्रेया यादव 95.2 प्रतिशत
तृतीय - अभिनव पाठक एवं राज द्विवेदी 94.6 प्रतिशत
विषयवार 90 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या
विषय संख्या
अंग्रेजी 57
गणित 32
विज्ञान 69
समाजिक विज्ञान 58
हिन्दी 36
आर्टिफिशियलइंटेलिजेंश 112
लिटिल फ्लाव रहा उसनगवॉं
कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम
प्रथम- आलोक मिश्रा 96.4 प्रतिशत
द्वितीय- हर्षित यादव 95.8 प्रतिशत
तृतीय- रूद्रनारायण चतुर्वेदी 95.6 प्रतिशत
विषयवार 90 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या
विषय संख्या
अंग्रेजी 44
भौतिक विज्ञान 16
रसायन विज्ञान 14
जीव विज्ञान 04
गणित 11
गायन 80
वादन 03
शारीरिक विज्ञान 03
कम्प्यूटर 03
कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम
विषयवार 90 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या
विषय संख्या
गणित 02
विज्ञान 04
सामाजिकविज्ञान 02
हिन्दी 01
आर्टिफिशियलइंटेलिजेंश 07
विद्यालय के निदेशक नलिनगुलाटी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमतीइंदू गुलाटी एवं श्रीमती अमिता सिंह ने सभी को बधाई दी एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकों के कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना की तथा आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए सभी को और श्रम करने के लिए प्रोत्सहित किया।