CBSE : आरएस वर्ल्ड स्कूल के लिए आज आज का दिन बड़ा ही शुभ था। विद्यालय का पहला रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। यहां के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया। इस अवसर पर विद्यालय के चीफ ट्रस्टी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, चेयरपर्सन मिसेज अंजू जायसवाल, वाइस चेयरमैन मि आयुष जायसवाल तथा प्रधानाचार्य ने छात्र- छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आरएस वर्ल्ड स्कूल के लिए यह एक विशेष अवसर था क्योंकि यह विद्यालय का पहला रिजल्ट था जिसमें यहां के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।