सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट आज घोषित हो चुका है। लगभग सभी स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अथक मेहनत और प्रयास के बाद रिजल्ट आने के बाद सभी के चेहरे खिल गये। इसी कड़ी में बीएनएस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी कड़ी मेहनत से स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में स्कूल के दसवीं के दिव्यांशु कुमार यादव 98 प्रतिशत, श्रेयांश राय 93 प्रतिशत, रितु पटेल 92 प्रतिशत प्राप्त की हैं। वहीं बारहवीं के कॉमर्स में मूलराज 98 प्रतिशत, बायो में आरूषी सिंह 90 प्रतिशत और साइंस में साहिल तिवारी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर संदीप सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।