MENU

सनबीम शिक्षण समूह के विद्यार्थियों ने लहराया परचम



 12/May/23

सनबीम सनसिटी की श्रीप्रिया ओझा और सनबीम वरूणा की अनुष्‍का सिन्‍हा 98.4 प्रतिशत अंक पाकर रहीं अव्‍वल

कोरोना काल में विद्यार्थि बोर्ड परीक्षायें ना होने से काफी मायूस रहे। और आने वाले समय के लिये भी काफी चिंतित थे कि किस प्रकार उनके बारहवीं का परीक्षाफल समाहित किया जायेगा। आखिरकार आज 12 मई जैसा कि पूर्व अनुमान था इस वर्ष सीबीएसई के कक्षा 12वीं के परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम अपने अनुमानित और सम्भावित समय से घोषित किये गये। उल्लेखनीय है, नये मानक के अन्तर्गत विद्यार्थी के कक्षा 12 के कुल योग प्रथम व द्वितीय टर्म के आधार पर उनके बोर्ड परिणाम जारी किये गये।

आज इसी मानक के आधार पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किये गये हैं। सनबीम शिक्षण समूह ने परीक्षाफल साझा करते हुए बताया कि सभी शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठता कायम रखते हुए उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में सभी वर्गो और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर माता पिता के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है।

चारों शाखाओं के प्रथम तीन विद्यालय टॉपर्स में सनबीम वरुणा की अनुष्का सिन्हा (मानविकी) 98.4%, युविका शर्मा (मानविकी) 97.4%, अमृतांश सिंह (मानविकी) 97.2%, जान्हवी सिंह (मानविकी) - 97.2%, मिताली सिंह (मानविकी) 97.2%, शिखर वत्स (मानविकी) 97.2% रहीं। सनबीम भगवानपुर से मान्या सिंह (मानविकी) 97.8%, प्रिया वर्मा (गणित) 96.2%, विदिशा आइच (जीवविज्ञान) 95.4% प्राप्‍त किया। सनबीम लहरतारा के आदित्य कन्डोई (वाणिज्य) 97.6%, प्रतिक गुप्ता ( गणित ) 97.4%, दिव्यांश खन्ना (वाणिज्य) 97.4%, अनन्या विधु (मानविकी) 97.4%, सान्या श्रीवास्तव (वाणिज्य) 97% अंक प्राप्‍त किया। सनबीम सनसीटी श्रीप्रिया ओझा (मानविकी) 98.4%, आशु राज (वाणिज्य) 97.8%, प्रिंस कुमार (गणित) 96.4%, संस्कार यादव (मानविकी) 96.4% ने अंक प्राप्‍त किये।

इस मौके पर सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण आत्मविश्वास से भरे हुए थे। सभी को बेहतरीन परिणामों की अपेक्षा थी। परिणाम की घोषणा के पश्चात अपेक्षानुसार प्रदर्शन की सूचना ने हर तरफ हर्ष की लहर दौड़ा दी।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आयोजित औपचारिक प्रेस वार्ता में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सहनिदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक हर्ष मधोक ने परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है उनके दो टर्म के शैक्षणिक परिणाम का प्रतिफल उन्हें 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम के रूप में मिल रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है। परिणाम ने निश्चित रूप से बच्चों को बहुत कुछ सिखाया होगा। प्रत्येक परीक्षा चुनौती के साथ अवसर भी लेकर आती है और हमें हर बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आशा जतायी कि विद्यार्थी निरन्तर अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट करते जायेंगे। सनबीम शिक्षण समूह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से पुरस्कृत किया।

सीबीएसई परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का कीर्तिमान बनाये रखने के लिए सनबीम निदेशक मण्डल के पदाधिकारियों, डीन एकेडेमिक्स एवं इनोवेशन आदित्य चौधरी और सीओओ आशीष राय ने छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।

डीएचके एड्यूसर्व द्वारा संचालित सनबीम के नॉलेज पार्टनर विद्यालयों का भी परिणाम अत्यन्त सराहनीय रहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3652


सबरंग