MENU

डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल रोहनिया का कक्षा 12 का रिजल्‍ट रहा शत-प्रतिशत



 12/May/23

हर वर्ष सीबीएसई अपना बोर्ड रिजल्‍ट पहले घोषित किया करती थी उसके बाद उत्‍तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित होता था। लेकिन इस बार उत्‍तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्‍ट पहले घोषित होने के कारण सीबीएसई बोर्ड के विद्या‍र्थियों में काफी उहा-पोह की स्थिति थी। आखिरकार सीबीएसई ने भी अपना 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट तो आई लेकिन दिलों की धड़कनें बढ़ गई। इसी कड़ी में डैलिम्‍स सनबीम स्‍कूल रोहनिया ने अपने विद्यार्थियों के परीक्षा फल की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी जिसमें बताया गया कि रोहनिया ब्रांच का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। कहा गया कि हालांकि सत्र 2020-21 में कोरोना के चलते दसवीं कक्षा में परीक्षा में शामिल न होने के बावजूद सत्र 2022-23 का परीक्षा परीणाम बेहद उत्‍साहजनक रहा। डैलिम्‍स सनबीम समूह के अध्‍यक्ष डॉ प्रदीप बाबा मधोक ने छात्रों का उत्‍साहवर्धन किया। निदेशिका पूजा मधोक ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य गुरमीत कौर ने कहा कि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में अभिवावकों व शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

रोहनिया शाखा के ह्यूमेनिटी स्‍ट्रीम में चारू कमल वर्मा,ने 97.8 प्रतिशत, नंदिनी ‍सिंह 93.6 प्रतिशत, जोया जमाल अंसारी 93.4 प्रतिशत, स्‍नेहा शर्मा 91.6 प्रतिशत, प्रणय कुमार 90.2 प्रतिशत प्राप्‍त करके अव्‍वल रहे। कॉमर्स स्‍ट्रीम में याना सिंह 93.8 प्रतिशत, आशी सिद्धि 93.4 प्रतिशत, ध्रुव नागर 93.4 प्रतिशत, सिद्धार्थ शर्मा 92 प्रतिशत, ऐश्‍वर्या श्रीवास्‍तव 91.8 प्रतिशत, प्रज्ञा गुप्‍ता 91.2 प्रतिशत अव्‍वल रहे। साइसं स्‍ट्रीम में सक्षम अग्रवाल 96.2 प्रतिशत, कुशल सिंह 95.8 प्रतिशत, खुशी अग्रवाल 94.8 प्रतिशत, देवांश सिंह 94 प्रतिशत, अभिनव गुप्‍ता 93.8 प्रतिशत अंक पाकर संस्‍था का नाम रोशन किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6043


सबरंग