MENU

कल्चरल फेस्ट क्रेसेण्डो 2023 में जैपुरिया बाबतपुर कैम्पस उपविजेता



 11/May/23

विजेताओं व प्रशिक्षको का कैम्पस में हुआ स्वागत व सम्मान

बाबतपुर कैम्पस ने 39 स्वर्ण, 18 रजत सहित जीते कुल 67 पदक

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में आयोजित कल्चरल फेस्ट क्रसेण्डो 2023 में वाराणसी का जैपुरिया बाबतपुर कैम्पस उपविजेता बना। सत्तर के दशक का भारत की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के व्यक्त्तित्व का सर्वागींण विकास रहा। सांस्कृतिक उत्सव में 34 अलग–अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन विविध चरणों में 19 अप्रैल से 7 मई 2023 के मध्य सम्पन्न किया गया। इसमें शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिन्दी व आंग्ल भाषा में वाद–विवाद, कहानी वाचन, कविता लेखन, कहानी लेखन, नृत्य संगीत, फोटोग्राफी आदि रही।

     राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाबतपुर कैम्पस ने 39 स्वर्ण, 18 रजत व 10 कांस्य पदक के साथ दुसरे स्थान पर एवं जैपुरिया स्कूल लखनऊ गोमतीनगर ने इस प्रतियोगिता में प्रथम व बनारस के पड़ाव कैम्पस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में 35 शहरो के 47 से अधिक विद्यालयों के 3000 से अधिक बच्चो ने मुख्य प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओ को पूर्व पुलिस महानिदेशक ए के जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।

  इस बड़ी जीत के बाद बाबतपुर कैम्पस में आयोजित विशेष सांस्कृतिक समारोह में गीत–संगीत की शानदार प्रस्तुतियों का मंचन किया गया और सभी प्रतिभागी छात्रछात्राओं एवं शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

     इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्र–छात्राओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हे भविष्य के लिए तैयार करना होता है। जैपुरिया स्कूल सदैव ही अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्यनशील रहता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को इस शानदार जीत पर बधाई देते हुए उन्हें और बड़ी उंचाइयों के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

निदेशक अनिल के. जाजोदिया ने कहा कि हर बच्चें में किसी न किसी क्षेत्र की विशिष्ट प्रतिभा होती है और उसे सही रुप में बढ़ावा देकर उसके अंदर के विजेता को उभारा जा सकता है । शिक्षकों और अभिभावकों का यह प्रयास होना चाहिए हर बच्चा विजेता बने और अपने जीवन के किसी एक क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पदक विजेताओं ने गायन, नृत्य, भाषण आदि की अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। एवं कुछ चयनित वीड़ियो को सभी छात्र–छात्राओं को दिखाया गया। जिसमें शिवम कुमार, मृदुल सदेजा, अदिती सिंह, प्रनवी श्रीवास्तव, अथर्व पाठक रहे।

प्रदर्शन के दौरान विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, जिसमें भक्ति त्रिपाठी, आरुष सिंह, पीयूष सोनी, आराध्या यादव,राबिन सिंह, पलक मौर्या, अनुश्री सिंह, तनिष्का रंजन आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा तृषा मिश्रा, दिया अग्रवाल, भव्या राय ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8393


सबरंग