MENU

‘स्वस्थ दृष्टि - समृद्ध काशी’ अभियान के तहत शहर में 50 वर्ष से ऊपर के दो लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग



 11/May/23

सद्गुरु सेवा संघ के सहयोग से काशीवासियों का घर-घर नेत्र परीक्षण व जागरूकता अभियान  

काशीवासियों के लिए घर-घर नेत्र परीक्षण व जागरूकता के उद्देश्य से स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशीअभियान संचालित किया जा रहा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आयुक्त कैंप कार्यालय में अभियान की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने सभी शहरी प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द 50 वर्ष से ऊपर के आयु के निर्धारित लक्ष्य (2,61,865) की स्क्रीनिंग 15 तारीख तक पूरी करें। अभी तक 50 वर्ष से ऊपर के 2,23,774 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण स्तरीय सभी सीएचसी-पीएचसी के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिवस में यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। समय रहते तैयारियां पूरी कर लें। ग्रामीण क्षेत्र में 50 वर्ष से ऊपर के 4,13,128 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि वह घर-घर जाकर सघन सर्वेक्षण करें। 50 वर्ष वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का सूची तैयार करने के बाद ब्लॉक मुख्यालय प्रेषित करें जिससे चिन्हित मरीजों को लाभ दिया जाए सके। सद्गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालयचित्रकूट में उनके मोतियाबिंद का सफल इलाज हो सके। इस अभियान में किसी भी स्तर से लापरवाही न की जाए।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शहर की 1226 आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट से सहयोग से मोबाइल वैन भी चलाई जा रही है। अब ग्रामीण क्षेत्र में भी यह अभियान शुरू किया जाएगा। आईसीडीएस और ग्राम्य पंचायत विकास विभाग से सहयोग लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की 1925 आशा व 2708 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। एक दिन में एक ब्लॉक से 50 वर्ष से ऊपर के करीब 1500 लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे पहले यह अभियान अराजीलाइन व चोलापुर ब्लॉक से शुरू होगा। इस दौरान हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। प्रचार-प्रसार के मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय अहम भूमिका निभा रहा है जिससे काशीवासियों को स्वस्थ दृष्टि का लाभ मिल रहा है।

नोडल अधिकारी डॉ एके मौर्य ने बताया कि स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशीअभियान के तहत जनपद में पिछले साल दिसंबर से अबतक शहर में 50 वर्ष से ऊपर के 2,21,472 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 65,926 मरीजों को हेल्थ कैंप संदर्भित किया गया जिसमें से 21,612 मरीज हेल्थ कैंप पहुँचें। इसमें से 12,818 मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। 5,045 मरीजों को मोतियाबिंद के इलाज के लिए चिन्हित किया गया। इसमें 1416 मरीज नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट (सद्गुरु सेवा संघ) में पंजीकृत हुए। इसमें 1337 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 1309 मरीजों का मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक उपचार हो चुका है। उपचारित रोगियों में से अभी तक 892 मरीजों का फॉलो अप किया जा चुका है। अब ग्रामीण क्षेत्र में सघन रूप से अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, अभियान के नोडल अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एके मौर्य, आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ इलेश जैन, सीसीओ सुभीष और विजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6327


सबरंग