वाराणसी शहर उत्तरी से दो बार के विधायक रविंद्र जायसवाल का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद लखनऊ से वाराणसी पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
योगी मंत्री मंडल के प्रथम विस्तार मे काशी को विशेष तरजीह दी गई। शहर उत्तरी के दो बार के विधायक रविंद्र जायसवाल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में योगी मंत्री मंडल में शामिल किया गया। श्री जायसवाल शपथ ग्रहण के पश्चात लखनऊ से वाराणसी तक सड़क मार्ग से होते हुएं सीधे गुलाब बाग स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, तत्पश्चात कार्यालय के ठीक सामने उत्तरी विधानसभा के कार्यालय पहुचें। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल का पूरे रास्ते जगह- जगह उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान खाद्य व्यापार मंडल की युवा इकाई के प्रभारी गौरव राठी ने व्यापारियों के साथ पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल का जोरदार स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत करते हुएं राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व पटल पर नम्बर एक बनाना एवं सभी सुविधाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। प्रधानमंत्री जी के इस प्रयास को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं हम सब बल देकर लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कहा कि वाराणसी शहर की जनता को मूल - भूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली और शुद्ध जल उपलब्ध कराना ये मेरी प्राथमिकता है और मैं इसे पूरा करने का हर संभव प्रयत्न करूंगा।
मंत्रीजी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अशोक चौरसिया क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, नवरतन राठी, गौरव राठी, संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा, अत्मा विशेश्वर, लालजी गुप्ता, प्रकाश यादव, सुशील गुप्ता, सिद्ध नाथ शर्मा, दामोदर सिंह, विनीत सिंह, रविन्द्र सिंह, साधना वेंदाती, निर्मला सिंह पटेल, कुसुम पटेल, आरती सेठ, ज्योत्सना त्रिपाठी बाजपेई, मंजू सिंह, विकास सिंह चिकू सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।