MENU

विमानों के आवागमन एवं प्रस्थान के अनुसार बसों की संख्या होगी निर्धारित, यात्रियों को मिलेगी ट्रांसपोर्ट सुविधा



 09/May/23

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड की 26वीं बोर्ड बैठक

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड की 26वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी एस. राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाविप्रा अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपु गिरी क्षेत्रीय प्रबंधक-रोडवेज समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे। आवश्‍यक बैठक  में कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक-रोडवेज द्वारा बोर्ड को यह अवगत कराया गया संचालित इलेक्ट्रिक बसों को लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डा प्राइसर के अंदर से यात्रियों को पिकअप एवं ड्राप की सेवा प्रारंभ किया जाना है। उक्त बिंदु पर बोर्ड द्वारा संस्तुति दी गई तथा यह निर्देशित किया गया की विमानों के आवागमन एवं प्रस्थान के अनुसार बसों की संख्या निर्धारित की जाए जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। तदोपरांत बोर्ड के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा हेतु दिव्यांगजनों के किराए में 50% छूट का प्रस्ताव रखा गया तथा बोर्ड द्वारा उक्त प्रस्ताव पर संस्तुति दी गई। बोर्ड के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों में अत्यधिक से अधिक लगेज के साथ यात्रा करने पर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड द्वारा यह निर्णय किया गया की लगेज की संख्या एवं जगह के आधार पर टिकट के कुल मूल्य के 25%, 50% तथा 100% स्लैब के अनुसार शुल्क लिया जाए।

बोर्ड के समक्ष मंथली सीजन टिकट (एम0एस0टी0) प्राप्त करने एवं नवीनीकरण की सुविधा शहर के जनसुविधा केंद्र पर उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया। उक्त प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा यह निर्णय किया गया कि एडीएम(फाइनेंस) के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य किया जाए जिससे आमजन को सुविधा हो सके। बोर्ड को यह अवगत कराया गया की वर्तमान में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड के पास कुछ डीज़ल बसें हैं जो जिनकी स्थिति संचालन के अनुरूप नहीं है तथा इनकी नीलामी किया जाना उचित होगा। उक्त बिंदु पर बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि कमिटी का गठन कर उक्त बसों की जाँच कराई जाए तथा शासनादेश के अनुसार उक्त बसों की नीलामी का कार्य कराया जाए। बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया की एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट के माध्यम बस ओपरेटर्स का चयन किया जाए जिनके साथ इलेक्ट्रिक एवं अन्य हरित ईंधन से संचालित बसों का अनुबंध वाराणसी शहर से 20-25 कि0मी0 के क्षेत्र में स्थित बाज़ार , नगर पंचायत, ब्लॉक एवं तहसीलों में संचालन किए जाने हेतु किया जाए। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग, मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर छोटी गोल्फ कार्ट या छोटे वाहन जैसे पब्लिक कार्ट आदि के संचालन की भी योजना बनाई जाए।

विगत दिनों सी0एस0आर0 के माध्यम से प्राप्त हुई वाटर टैक्सी के संचालन के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि इन नावों की टेक्निकल स्टडी पूर्ण कराई जाए तथा उक्तानुसार रूट-चार्ट, टैरिफ़-शीट एवं समय-सारिणी शीघ्र ही निर्धारित कर ली जाए तथा संचालन प्रारंभ कराया जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक-रोडवेज़ द्वारा बोर्ड को यह अवगत कराया गया कि समनेघाट एवं रामनगर मार्गों पर लगे स्टीप बैरियर के कारण इलेक्ट्रिक बसें उन मार्गों में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं तथा वहाँ के लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त के संदर्भ में बोर्ड द्वारा यह निर्णय किया गया की लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्टीप बैरियर की ऊँचाई इलेक्ट्रिक बसों के अनुसार बढ़ाई जाए जिससे इन मार्गों पर भी इलेक्ट्रिक बसें प्रवेश कर सकें। बोर्ड द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन वाराणसी कैंट स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 09 से भी कराया जाए जिससे आगंतुकों को सुविधा हो सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8899


सबरंग