वाराणसी। आगामी जी20 की तैयारियों अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी/विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी मीनाक्षी पांडेय, एसीपी प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार एमपी सिंह सहित विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, आबकारी, विद्युत, श्रम, आरटीओ आदि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा चौकाघाट से नमो घाट तक तथा गोलगड्डा से मैदागिन चौराहा तक भ्रमण कर लोगों को अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी/विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि टीम द्वारा अपने लिये निर्धारित रूट/क्लस्टर में स्थित सभी भवनों (प्राइवेट/निजी/व्यवसायिक) के स्वामियों से सम्पर्क कर निर्धारित थीम के अनुसार फसाड पेंटिग हेतु प्रेरित कर जनसहभागिता से कार्य पूरा किया जायेगा। सभी दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी भवन एवं अन्य स्ट्रक्चर पर झालर एवं लाईटिंग आदि के माध्यम से सौन्दर्यीकरण हेतु प्रेरित कर पूर्ण किया जायेगा। रूट/क्लस्टर में विद्युत पोलों तथा यूनिपोल्स को जन सहयोग/विद्युत विभाग के माध्यम से पेंट कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। टीम द्वारा निर्धारित रूट/क्लस्टर में बागवानी/हार्टिकल्चर के माध्यम से सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यकतानुसार स्थान चिन्हित किये गये। साथ ही उक्त कार्य हेतु निजी भवन स्वामियों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों से भी कराया जायेगा। टीम द्वारा नगर निगम व विकास प्राधिकरण वाराणसी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित रूट/क्लस्टर में अनियमित व बेतरतीब रूप से लगाये गये होर्डिंग को हटाया जायेगा व कुल कितने होर्डिंग हटाये गये है, उसकी संख्या भी दी जायेगी। निर्धारित रूट/क्लस्टर में स्थित दुकानों द्वारा अनावश्यक साईनबोर्ड, जो विकास प्राधिकरण वाराणसी के मानक के विपरित है, को हटवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा निर्धारित रूट पर सड़कों के किनारों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी, इस हेतु नगर निगम एवं पुलिस विभाग से आवाश्यक सहयोग टीम द्वारा प्राप्त किया जायेगा।
साथ ही कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण उपलब्ध कराया जायेगा। क्लस्टर के फुटपाथ/डिवाईडर को सम्बन्धित विभाग के माध्यम से सही कराया जायेगा तथा फूटपाथ के अतिक्रमण को हटाया जायेगा। क्षतिग्रस्त हो चुके ड्रेन/सीवर/ढक्कन को नगर आयुक्त/संबंधित विभाग के सहयोग से ठीक कराया जायेगा।