MENU

ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगी काशी : अशोक तिवारी, मेयर प्रत्‍याशी भाजपा



 05/May/23

वाराणसी : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षा से भी कम रहा। जहां हर बूथ पर वोटरों का लिस्‍ट से नाम कट जाने की खबर पूरे दिन चर्चा का विषय रही। वहीं दूसर तरफ भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु", विधायक गण डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित तमाम भाजपाजनों ने नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को मतदान के लिए मतदाताओं का ह्दय से आभार व्यक्त किया। भाजपा जनो ने कहा कि निकाय चुनाव जनता का अपना चुनाव होता है। इसमें नगर और टाउन एरिया के लोग अपनी सरकार बनाने के लिए उम्मीदवारों का चयन करते हैं। उनका सही चयन न सिर्फ बेहतरीन सरकार बनाने की दिशा में कारगर साबित होता है, बल्कि नगर और टाउन एरिया के विकास में भी मील का पत्थर साबित होता है।  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनका ह्दय से आभार है।

भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने मतदान के लिए जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि काशी की जनता ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान किया, मुझे यह विश्वास है कि काशी की सम्मानित जनता काशी के विकास में और कड़ियां पिरोने के लिए पीएम मोदी-सीएम योगी के डबल इंजन की सरकार के साथ निकाय का तीसरा इंजन अवश्य जोड़ेगी। मैं काशी की जनता जनार्दन का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ और इस बात का विश्वास दिलाता हूँ कि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9264


सबरंग