MENU

प्रकाश पटेल (मल्लू) द्वारा निकाली बाइक रैली



 02/May/23

नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन बाइक रैली निकाली गयी। वहीं पूरे रास्ते बाइक लोगों के आकर्षण का केंद्र थी। अधिकाधिक संख्‍या में पंहुचकर बाइक रेली सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए उन्‍होंने तहे दिल से आभार प्रगट किया । भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ गढ़, एवं मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष, अन्य कार्यकर्ता सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया। आपका अपना प्रत्याशी शांति देवी पुत्र प्रकाश पटेल (मल्लू) आभार व्यक्त करता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9611


सबरंग