MENU

केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओ को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता : अशोक तिवारी



 02/May/23

सभी वार्डो में "स्वच्छ्ता"हमारा मिशन : अशोक तिवारी

नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने विभिन्न क्षेत्रो में जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में वोट मांगा।

जनसंपर्क के दौरान मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि काशी के विकास को गति प्रदान करना एवं केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओ को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है।

सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाना और पेयजल,सीवर संबंधित समस्याओ से निजात दिलाना हमारा मिशन है।

उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनमानस को निरंतर मिलता रहे इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।सड़क-सीवर-स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओ पर काम करना हमारा उद्देश्य है। कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्रधानसेवक के पदचिन्हो पर चलने का प्रयास करते हैं और गरीब जरूरतमंद परिवारो के लिए हम सदैव समर्पित हैं। कहा कि मैं वाराणसी की जनता से निवेदन और अपील करना चाहता हूँ कि जनता जनार्दन प्रत्येक वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाकर मिनी सदन में भेजे ताकी सदन में हमारी स्थिति मजबूत हो और हम सरकार की सभी योजनाओ को बिना किसी रूकावट के उसे धरातल पर उतार सकें। सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूलमंत्र है और इसी मूलमंत्र पर चलना हमारा कर्तव्य है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने बिना भेदभाव किए समान रूप से सभी को लाभ दिया है ।

वार्ड संख्या 77 काजीपुरा वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी मिथिलेश गुप्ता, वार्ड संख्या 78 मदनपुरा वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी हुमा बानो,वार्ड संख्या 96 दशाश्वमेध वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी नरसिंह दास, वार्ड संख्या 97 कालभैरव वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी कृष्णदास गुजराती,वार्ड संख्या 87 सरैया वार्ड में वार्ड प्रत्याशी सुमन देवी, वार्ड संख्या 98 जमालुद्दीनपुरा वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी वकील अहमद अंसारी, वार्ड संख्या 100 कमालपुरा वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी सूर्यनारायण केशरी, वार्ड न 99 बंधु कच्चीबाग, पार्षद प्रत्याशी रेशमा बीबी, वार्ड संख्या 88 बलुआबीर वार्ड, में वार्ड प्रत्याशी कविता केशरी संग जनसंपर्क कार्यक्रम किया और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।

जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रभात सिंह, अभिषेक मिश्रा, सुधीर सिंह, अभिनेश सिंह, अनुराग मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ संग घर-घर जनसंपर्क किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9180


सबरंग