MENU

स्काई ट्यूटोरियल्स, कबीर नगर,दुर्गाकुंड का JEE Mains 2023 का रिजल्ट रहा शानदार



 02/May/23

165 में से 20 स्टूडेंट्स ने सफलता अर्जित की

हमारे रिजल्ट में ट्रांसपेरेंसी है, आप किसी भी स्टूडेंट्स से मिल सकते है : एस के उपाध्याय

क्लाउन टाइम्स रिपोर्टर दिनेश मिश्र से JEE Mains 2023 के परिणामों पर चर्चा करते हुए स्काई ट्यूटोरियल्स के HOD मैथ, एस के उपाध्याय ने बताया कि कुल 165 स्टूडेंट्स में से 20 ने JEE Mains-2023 की परीक्षा में क्वालीफाई किया है, जिनकी रैंकिंग 20000 या उसके अंदर है। टोटल 75 प्रतिशत स्टूडेंट्स JEE-Advance के लिए क्वालीफाई किये हैं। स्काई ट्यूटोरियल्स का ये एवरेज नेशनल एवरेज से अत्यधिक है। नेशनल एवरेज के अनुसार लगभग 11 लाख स्टूडेन्ट्स में से 2 से ढाई लाख स्टूडेंट्स क्वालीफाई करते हैं।

उपाध्याय सर ने आगे बताया कि विशेष का रैंक 475, ऋषभ-502, आदित्य-2894 एवं आदित्य का रैंक 2396 है । इनके अलावा मानस, अमन, अनुराग, निखिल एवं अन्य स्टूडेंट्स की रैंकिंग भी शानदार है । उन्होंने कहा कि किसी भी कोचिंग की रैंकिंग स्टूडेंट्स की सफलता पर आधारित होती है। वाराणसी में JEE एवं NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कई कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं जो अलग-अलग वर्षों में स्थापित हुई है। कुछ कोचिंग बहुत पुरानी हैं,उनके पास अत्यधिक स्टूडेंट्स है जिनमें से कुछ मेधावी स्टूडेंट्स भी है । उन्ही स्टूडेंट्स को सफलता मिलने पर कोचिंग का नाम होता है। यदि 1000 या 2000 स्टूडेंट्स में से 30 या 40 स्टूडेंट्स को सफलता मिलती है तो उससे आप कंपैरिजन करें तो स्काई ट्यूटोरियल्स ही आपको नं. 1 नजर आएगी।

उन्होंने इंजिनीयरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु वाराणसी की कोचिंग में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों से अपील किया कि आप भ्रामक प्रचार के चक्कर मे न पड़ें और सही कोचिंग का चुनाव करें। आप किसी भी कोचिंग में प्रवेश लेने से पहले उस कोचिंग के बारे में पता कर लें। कोचिंग में लगे बैनर,होर्डिंग व समाचार पत्रों के विज्ञापनों में छपे स्टूडेन्ट्स से बातचीत करने को बोलेंगे तो कोचिंग संचालक व उनके स्टाफ इधर-उधर की बात करके आप को टाल देंगे और उन स्टूडेंट्स से नहीं मिलवाएंगे। स्काई ट्यूटोरियल्स में एक्चुअल रिजल्ट ही पब्लिश होता है और कोई भी उन स्टूडेन्ट्स से बात करना चाहे तो कर सकता है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6955


सबरंग