MENU

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के तरफ़ से नर्सरी के बच्चो को दिया गया निःशुल्क बैग



 02/May/23

वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डुमरी, वाराणसी में मंगलवार को प्रबंधक डा. जयशीला पांडेय द्वारा नर्सरी, यू.के.जी तथा एल.के.जी कक्षा के बच्चों को विद्यालय की तरफ से निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किया गया।

उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह नन्हे मुन्ने बच्चे ही देश का भविष्य है। विद्यालय में महा हर्बल्स संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया।

शिविर में नाड़ी परीक्षण द्वारा सभी बीमारियों का जांच किया गया। ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर का निःशुल्क जांच भी किया गया। इस शिविर में वाराणसी, प्रयागराज तथा मध्य प्रदेश से वैद्य और डॉक्टरों का आगमन हुआ, जो शिविर में आने वाले लोगों का निःशुल्क नाड़ी विधि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए। विद्यालय के सभी अभिभावक, बच्चे, अध्यापक/ अध्यापिका तथा कर्मचारीयों ने शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनीता पांडेय ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2212


सबरंग