MENU

सनबीम इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में सनबीम मिक्स मार्टल आर्ट (MMA ) हाल का हुआ भव्य उद्घाटन



 01/May/23

सनबीम भगवानपुर ने अपने विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेत सनबीम मिक्स मार्टल आर्ट हॉल का उद्घाटन किया । 3300 sq फीट के इस हॉल की फ्लोर को स्पेशल रबर कुशनिंग से बनाया गया है और इसकी दीवारों पर चर्चित खिलाड़ियों के चित्र छात्र-छात्रों में एक अलग ऊर्जा का संचार कर देते हैं । यह खेल तीन बहुलोकप्रिये खेलो का मिश्रण है । जिसमे मुक्केबाजी , कुश्ती और मार्शल आर्ट खेलो के अनेक पैतरो का इस्तेमाल करते हुए वह खिलाडी आपसी प्रतियोगिता के जरिये अनुपम खेल कौशल का प्रदर्शन करते है । इस खेल की विशेषता यही है की इसमें खिलाडी अपने सामने वाले प्रतियोगी को इन् तीनो खेलो में से सिखाये हुए किसी भी तरीके से मात दे सकता है ।
सनबीम भगवानपुर के लिए यह एक बहुत ही हर्ष का अवसर रहा । हॉल का उद्द्घाटन सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक वः निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर सनबीम भगवानपुर के प्रवीण कोच शशि प्रकाश भी मौजूद रहे । उद्घाटन के बाद खेल से जुड़े और उसमे रूचि रखने वाले विद्यार्थियों और सनबीम के अध्यापको ने सनबीम मिक्स मार्टल आर्ट हॉल का मुआयना किया । तत्पश्चात तीनो खेल से जुड़े खिलाडी विद्यार्थियों ने हॉल में किट पहनकर अपने खेल का प्रदर्शन भी किया ।
इस अवसर पर सनबीम भगवानपुर के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सनबीम समूह के मानद निदेशक हर्ष मधोक ने भी हॉल में किट पहनकर विद्यार्थियों के साथ खेल कौशल का प्रदर्शन किया । सनबीम समूह की सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए खिलाडी विद्यार्थियों को मन लगाके प्रैक्टिस करने और उनके द्वारा नए कीर्तिमान रचे जाने की कामना की । इस मौके पर सनबीम भगवानपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं सुधि जानो का आभार प्रकट किया ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8947


सबरंग