MENU

पहले मतदान फिर जलपान, व्यापारियों ने किया अपील



 01/May/23

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों ने काशी वासियों से "पहले मतदान फिर जलपान "की अपील की है। व्यापारियों ने व्यापारी समाज से आग्रह किया है कि मतदान पर जाने के पहले वह कम से कम 10 लोगों को फोन करें और उनसे मतदान की अपील करें औरअपने वोट देकर जब वह स्वयं वापस आए तो फिर 10 लोगों को फोन करें और जिसने मतदान नहीं किए गए कि नहीं किया हो उससे तुरंत मतदान करने जाएं कि अपील करे। व्यापारी नेताओ ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार होने के साथ-साथ संवैधानिक दायित्व भी है जो शत प्रतिशत होना चाहिए चाहिए।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री राम भरत ओझा ने नगर के 100 वार्डों में सबसे पहले मतदान करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, मंत्री विनोद अग्रवाल,अमर रॉय,संदीप कुमार सिंह,स्वेता सिंह, प्रमिला राय इत्यादि व्यापारी नेता मौजूद थे। राकेश जैन और राम भरत ओझा ने जिला प्रशासन से भी मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों से जनता से विनम्र व्यव्हार करने कि भी अपील की । और बुजुर्गो और दिव्यांग लोगो को विशेष सहयोग देने की अपील की। भवदिय राकेश जैन महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7690


सबरंग